free calls

By
Advertisement
Mobile se free call kese kre
दोस्तों इस बढ़ती हुई महंगाई में हर कोई चाहता है कि वह फ्री कॉल कर पाए आपको फ्री कॉल करने की जानकारी ना होने के कारण आप फ्री कॉल नहीं कर पाते फ्री कॉल तब ज्यादा जरूरी हो जाती है जब आपके फोन में बैलेंस ना हो और आपको जरुरी कॉल करनी हो दोस्तों मैं आज आपको कुछ ऐसी जानकारियां दूंगा जिससे आप  इंटरनेट के जरिए कॉल कर पाएंगे और बिना इंटरनेट के भी फ्री कॉल कर पाएंगे इस महंगाई के जमाने में कॉल रेट आसमान छू रहे हैं यूं तो आप नेट का यूज बहुत करते हैं कुछ ऐप और साइटें हैं जो फ्री कॉल का ऑप्शन देती है साथ ही कुछ कंपनियां अपने कंपनी के प्रचार के लिए भी फ्री कॉल करने की अनुमति देती है तो आइए दोस्तों इनकी जानकारी ले
इसे भी पढ़ें.
Android mobile ko kese fast or hang free banaye

Internet (site) ke jariye free call
अगर आपके फोन में इंटरनेट सुविधा है और आपके पास नेट पैक है तो आप फ्री कॉल कर सकते हैं कुछ site है जो आपको फ्री कॉल देती है ,
जैसे- www.call2friends.com और www.levaphone.com
free call करने के लिए आपको इन site को खोलना है अब आपके सामने मोबाइल कीपैड जैसी स्क्रीन आएगी जिस पर आपको मोबाइल नंबर डालना है जिसे आप कॉल करना चाहते हैं अगर आपको कॉल भारत मे करना है तो मोबाइल नंबर के आगे 91 लगाएं यह भारत का कोड है इस नंबर को लगाते हैं वेबसाइट आपकी कॉल आपके डायल किए हुए नंबर पर कर देगी अब आप बात कर सकते हैं पर यह site सिर्फ 2 मिनट के लिए बात कराती है और फिर call end हो जाती है
Skype app ke jariye free call

आप नेट के जरिए skype के app को load कर ले अब आपको skype मेंअपना अकाउंट बनाना है आप skype मैं facebook के जरिए भी साइन इन कर सकते हैं अब आपको skype के dial key pad को खुले अब आपको कीपैड में वह नंबर डायल करना है जिस पर आप कॉल करना चाहते हैं ,अब आपके  call उस नंबर पर skype के जरिए हो जाएगी|

Localads.rediff.com se free call

 इस साइट के जरिए आप पूरे भारत में कहीं भी बात कर सकते हैं आपको करना क्या है ? आप अपने फोन में यह साइट http://localads.rediff.com
को खोलना है अब यह साइड  Ad post करने के लिए आपसे ऑनलाइन फॉर्म भरवाएगी अब आपको कोई Ad लिखकर पोस्ट कर देना है उसके बाद आप 1 घंटे तक इंतजार करें फिर आप उसी साइट पर वापस जाकर अपने Ad पर क्लिक करे अब वह नंबर लिखें जिसमें आप कॉल करना चाहते हैं अब आपको call now वाले बटन पर क्लिक करना है अब  redifflocl की ओर से आपको और आपने जिस नंबर पर कॉल करना चाह रहे है दोनों नंबरों में कॉल एक साथ आएगी और आप बात कर पाएंगे|

Best 10 tips android phone ki battry kese badaye

 Active wheel free call

दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में बता रहा हूं जो एकदम फ्री कॉल कराती है इसमें नेट का प्रयोग भी नहीं करना पड़ता एक्टिव व्हील एक detergent कंपनी है आपने tv पर active wheel ke ad देखें ही होंगे यह कंपनी फ्री मे वॉइस कॉल का फ्यूचर देती है आइए देखते हैं क्या करें फ्री कॉल करने के लिए,


  1. सबसे पहले आपको अपने फोन में एक टोल फ्री नंबर 180020802080 को डायल करना है यह बिल्कुल फ्री होगा
  2. जब आप इस नंबर पर कॉल करेंगे तो 2,3 रिंग के बाद call end हो जाएगी
  3. 1-2मिनट के बाद आपको एक कॉल आएगी
  4. इस कॉल मे में सलमान खान की आवाज होगी अब आप से आपना नाम बताना है
  5. फिर आपसे आपके दोस्त या आपके रिश्तेदार का नंबर मांगा जाएगा आप बोलकर या कीपैड से टाइप करके बता सकते हैं आपको जिस से बात करनी हो उसका नंबर डालें यां बताएं ,फिर आपका नंबर वहां से बताया जाएगा यानी कंपनी के द्वारा आपसे पूछा जाएगा कि आप ने जो नंबर डाला है क्या वह सही है अगर सही है तो सही कहे गलत है तो गलत
  6. अब आपने जिस नंबर को बताया है उस नंबर पर कॉल ट्रांसफर कर दी जाएगी
अब आप उस व्यक्ति से बात कर पाएंगे जिसका नंबर आपने बताया था
अगर आपकी कॉल अपने आप कट जाए तो आप दोबारा कोशिश करें|


vodafone फ्री मिनट
दोस्तों अगर आप के पास वोडाफोन की सिम है तो आप महीने में एक बार 10 मिनट फ्री मे ले सकते हैं 10 फ्री मिनट लेने के लिए आपको 199 मे better लिखकर sms करना है जो बिल्कुल फ्री होगा sms सेंड होते ही आपको एक sms प्राप्त होगा बस आपको 10 मिनट
 फ्री में मिल चुके हैं आप अब कहीं भी बात कर सकते हैं

दोस्तों मैं आशा करता हूं के मेरे द्वारा दी गई टिप्स आपके लिए helpful होंगे धन्यवाद|

Share on

About Me

Bharat kumar

Profile
Hello dosto mera naam Bharat kumar hai
Me abhi nya blogger hu isliye mere blog me jo v kamiya ho uske liye sorry
Me is kosis me hu ki is blog se me aapko helpful tips/tricks de saku.
छोटे "लोग"
छोटे "नोट"
ही "मुसीबत" में "काम" आते हैं
अपना "प्यार" बनाये रखना
मै भी उन्हीं में से हू।